पंजाब के शिक्षकों का दूसरा बैच जाएगा फिनलैंड, CM मान चंडीगढ़ से करेंगे रवाना
पंजाब के सरकारी स्कूलों के 72 शिक्षकों का एक डेलिगेशन ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड रवाना होगा.

पंजाब के सरकारी स्कूलों के 72 शिक्षकों का एक डेलिगेशन ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड रवाना होगा. ये ट्रेनिंग प्रोग्राम दो सप्ताह का होगा. मुख्यमंत्री मान खुद इस दल से मुलाकात कर उन्हें रवाना करेंगे.
इस मौके पर चंडीगढ़ स्थित सीएम आवास पर आज सुबह एक समागम आयोजित किया जाएगा. इसमें शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह भी शामिल होंगे. बता दें कि सरकार का उद्देश्य इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के जरिए से स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान करना है.
What's Your Reaction?






