Gaggal Airport का बदला जाएगा नाम! ये नाम रखने का है प्रस्ताव

ऐसे में पर्यटकों में भी भ्रम की स्थिति पैदा होती है, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके चलते इसका नाम धर्मशाला कांगड़ा एयरपोर्ट रखने पर सहमति जताते हुए प्रस्ताव प्रदेश को भेजा गया है।

Oct 23, 2024 - 15:07
Oct 23, 2024 - 15:07
 10
Gaggal Airport का बदला जाएगा नाम! ये नाम रखने का है प्रस्ताव
Advertisement
Advertisement

गगल हवाई अड्डे का नाम बदलकर धर्मशाला कांगड़ा एयरपोर्ट रखने का प्रस्ताव भेजा गया है, हालांकि पिछली बैठक में भेजे गए उक्त प्रस्ताव पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उक्त एयरपोर्ट कांगड़ा, गगल के नाम से जाना जाता है, जबकि एयरपोर्ट टिकट पर धर्मशाला लिखा हुआ है। ऐसे में पर्यटकों में भी भ्रम की स्थिति पैदा होती है, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके चलते इसका नाम धर्मशाला कांगड़ा एयरपोर्ट रखने पर सहमति जताते हुए प्रस्ताव प्रदेश को भेजा गया है।

प्रदेश मंत्रिमंडल में मंजूरी मिलने के बाद इसे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। मंगलवार को सचिवालय भवन धर्मशाला में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से कांगड़ा गगल एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता कांगड़ा-चंबा के सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने की। इसमें धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा, शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया और उपायुक्त कांगड़ा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य सदस्य मौजूद रहे। कांगड़ा गगल एयरपोर्ट से नए क्षेत्रों को जोड़ने वाली उड़ानों पर चर्चा करते हुए अमृतसर के लिए भी फ्लाइट भेजने का प्रस्ताव रखा गया है। इसके लिए डॉ. राजीव भारद्वाज ने केंद्रीय मंत्री से बात करने की बात कही।

धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि उड़ान योजना के तहत शिमला और कुल्लू क्षेत्रीय संपर्क योजना के अंतर्गत आते हैं, जबकि कांगड़ा एयरपोर्ट इसके अंतर्गत नहीं आता, इसे भी शामिल किया जाना चाहिए। बैठक में गग्गल एयरपोर्ट पर टैक्सी यूनियन के विवाद को भी उठाया गया। इसके साथ ही स्थानीय लोगों को स्वरोजगार और रोजगार की सुविधाएं प्रदान की जानी चाहिए। एयरपोर्ट निदेशक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि टेंडर तीन साल बाद हुआ था, जिसमें अधिक पैसा मिलने पर टेंडर यूनियन को दिया जाता है। कहा गया है कि इस मामले को अलग से बैठक कर सुलझाया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow