देशभर में मनाया जा रहा है भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा का उत्सव, पुरी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
ग्रैंड रोड पर मंदिर के सामने NSG स्नाइपर्स की तैनाती भी की गई है, इसके अलावा, ड्रोन, बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वाड, मरीन पुलिस, कोस्ट गार्ड और नौसेना को भी मुस्तैद रखा गया है।

भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा का उत्सव आज से शुरू हो चुका है, देशभर में अलग अलग जगहों पर रथ यात्राएं निकाली जा रही है। ओडिशा के पुरी शहर में हर साल होने वाली जगन्नाथ रथ यात्रा को दुनिया भर के लोग बहुत श्रद्धा और उत्साह से देखते हैं। इस साल यह यात्रा आज शुरू होकर 8 जुलाई तक चलेगी।
भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ विशाल रथों पर सवार होकर पुरी के मुख्य मंदिर से गुंडिचा मंदिर तक जाएंगे, 12 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा के हर दिन का खास महत्व होता है। कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने भी कमर कस ली है और सुरक्षा व्यवस्था हाई अलर्ट पर है।
पुरी में रथ यात्रा शाम 4 बजे से शुरू होगी, उससे पहले पूरे विधि विधान से पूजा पाठ किया गया। तीनों भाई-बहन भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ के रथों को खींचने का कार्य सभी अनुष्ठानों के पूर्ण होने के बाद शाम 4 बजे शुरू होगा।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुरुवार शाम तक करीब एक लाख लोग पुरी पहुंच चुके थे, यात्रा शुरू होने से पहले सुबह मंगला आरती की गई उसके बाद रथ यात्रा की तैयारी शुरू हो गई है भगवान को खिचड़ी का भी भोग लगाया गया।
ओडिशा के डीजीपी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुरी शहर को किले में तब्दील कर दिया गया है, करीब 10,000 सुरक्षाकर्मी मोर्चा संभालेंगे, जिसमें 8 केंद्रीय सशस्त्र बल कंपनियां शामिल हैं।
सुरक्षा के मद्देनजर इस साल पहली बार एक इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की स्थापना की गई है, जहां से पूरे उत्सव पर बारीकी से नजर रखी जाएगी। वहीं 275 से ज्यादा AI सक्षम CCTV कैमरे पुरी और कोणार्क जाने वाले मार्गों पर लगाए गए हैं। साथ ही ग्रैंड रोड पर मंदिर के सामने NSG स्नाइपर्स की तैनाती भी की गई है, इसके अलावा, ड्रोन, बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वाड, मरीन पुलिस, कोस्ट गार्ड और नौसेना को भी मुस्तैद रखा गया है।
What's Your Reaction?






