कश्मीर में शांति और विकास देश के दुश्मनों से देखा नहीं गया- PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि "आतंकी और आतंक के आका चाहते हैं कि कश्मीर फिर से तबाह हो जाए और इसलिए इतनी बड़ी साजिश को अंजाम दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के 121वें संस्करण के जरिए देश को संबोधित किया। अपने संबोधन की शुरुआत में ही प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि इस हमले से देश के हर नागरिक को दुख पहुंचा है।
उन्होंने कहा कि बीते कुछ सालों से कश्मीर में शांति, अमन और चैन लौट रहा था, युवाओं के लिए नए अवसर बन रहे थे, कश्मीर में लोकतंत्र मजबूत हो रहा था, कश्मीर में पर्यटन बढ़ रहा था जिसके कि वहां के लोगों को रोजगार मिल रहा था लेकिन देश के दुश्मन आतंकी और उनके आकाओं को यह रास नहीं आया इसलिए कश्मीर में उन्होंने यह साजिश रची ताकि कश्मीर के लोग फिर से रोजगार के लिए दर-दर भटकते रहें।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि "आतंकी और आतंक के आका चाहते हैं कि कश्मीर फिर से तबाह हो जाए और इसलिए इतनी बड़ी साजिश को अंजाम दिया। लेकिन आतंकवाद के खिलाफ इस युद्ध में देश की एकता, 140 करोड़ भारतीयों की एकजुटता, हमारी सबसे बड़ी ताकत है। साथ ही पीएम मोदी ने पीड़ित परिवारों को भरोसा देते हुए कहा कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा। एक भी आतंकी को बख्शा नहीं जाएगा और चाहे वह कहीं भी छिप जाएं उन्हें ढूंढ कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।
What's Your Reaction?






