छोटी दिवाली की छुट्टी की तारीख बदली, अब इस दिन हुआ छुट्टी का ऐलान
इससे पहले सरकार ने आदेश जारी कर दिवाली की छुट्टी की तिथि में बदलाव किया था। आपको बता दें कि दिवाली की छुट्टी 31 अक्टूबर या 1 नवंबर को होगी, इसे लेकर असमंजस की स्थिति थी।
हरियाणा में छोटी दिवाली की छुट्टी की तिथि में बदलाव किया गया है। शिक्षा निदेशालय ने आदेश जारी कर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (डीईओ) को सभी स्कूलों में छोटी दिवाली की छुट्टी 31 अक्टूबर से बदलकर 30 अक्टूबर करने के निर्देश दिए हैं।
इससे पहले सरकार ने आदेश जारी कर दिवाली की छुट्टी की तिथि में बदलाव किया था। आपको बता दें कि दिवाली की छुट्टी 31 अक्टूबर या 1 नवंबर को होगी, इसे लेकर असमंजस की स्थिति थी। इसी के चलते सरकार ने छुट्टियों की तिथि में बदलाव का आदेश जारी किया है।
गौरतलब है कि इससे पहले हरियाणा में दिवाली के अवसर पर 1 नवंबर 2024 की जगह 31 अक्टूबर 2024 को राजपत्रित अवकाश की सूचना जारी की गई है। हरियाणा सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार, हरियाणा सरकार के सभी विभाग/बोर्ड/निगम, शैक्षणिक व अन्य संस्थानों में दिवाली पर्व के अवसर पर 31 अक्टूबर 2024 को राजपत्रित अवकाश रहेगा।
What's Your Reaction?