पहाड़ों की रानी शिमला में बढ़ने लगी पर्यटकों की भीड़, खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं सैलानी
शिमला में पर्यटकों की बढ़ती आवाजाही के कारण यहां की सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतार भी देखने को मिल रही है जिसको लेकर यहां प्रशासन भी मुस्तैद नजर आ रहा है।
त्योहारों के सीजन और वीकेंड के समय में हिमाचल प्रदेश की राजधानी पहाड़ों की रानी शिमला में पर्यटकों की भीड़ बढ़ने लगी है। दूसरे शहरों के मुकाबले इस वक्त शिमला का मौसम साफ और सुहावना रहता है जिसका लुत्फ उठाने के लिए दूसरे राज्यों से भी सैलानी शिमला पहुंच रहे हैं। लंबे समय से मौसम साफ रहने के कारण, शिमला में घूमने का अनुभव और भी सुखद हो गया है।
पहाड़ों की रानी शिमला में इन दिनों दिन के समय धूप की गर्मी के बाद, शाम को बढ़ती ठंड सैलानियों को बेहद पसंद आ रही है। बड़े शहरों की तुलना में शिमला में हवा भी ताजगी से भरी है, जो पर्यटकों के लिए एक राहत बनकर आई है।
शिमला में पर्यटकों की बढ़ती आवाजाही के कारण यहां की सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतार भी देखने को मिल रही है जिसको लेकर यहां प्रशासन भी मुस्तैद नजर आ रहा है।
What's Your Reaction?