देश के 5 सबसे प्रदूषित शहरों में सबसे दमघोंटू शहर राजधानी दिल्ली 

मौसम विभाग के अनुसार अगले सात दिनों तक इस हालत में बदलाव आने लायक कोई मौसमी स्थिति नहीं बन रही है साथ ही विभाग ने त्योहार से पहले ही वायु प्रदूषण इतना बढ़ने के बाद दिवाली तक इसके गंभीर श्रेणी में पहुंच जाने की आशंका जताई है। 

Oct 28, 2024 - 08:37
Oct 28, 2024 - 08:40
 13
देश के 5 सबसे प्रदूषित शहरों में सबसे दमघोंटू शहर राजधानी दिल्ली 
Advertisement
Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की आबोहवा लगातार बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की जा रही है। राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के क्षेत्र के लोगों को देश में सबसे ज्यादा प्रदूषण झेलना पड़ रहा है। रविवार को देश के पांच सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों की सूची में अकेले चार शहर दिल्ली-एनसीआर में हैं।

देश में सबसे खराब हवा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की रही, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 356 दर्ज किया गया जिसके बाद दूसरे नंबर पर जिला गाजियाबाद का नाम दर्ज किया गया जहां एक्यूआई 324 पहुंच गया। 312 एक्यूआई के साथ ग्रेटर नोएडा तीसरे और 304 एक्यूआई के साथ नोएडा का नाम देश के सबसे प्रदूषित शहरों में पांचवें स्थान पर दर्ज किया गया। इनके अलावा देश में सिर्फ अमृतसर शहर की वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रही जहां एक्यूआई 310 दर्ज किया गया। 

मौसम विभाग के अनुसार अगले सात दिनों तक इस हालत में बदलाव आने लायक कोई मौसमी स्थिति नहीं बन रही है साथ ही विभाग ने त्योहार से पहले ही वायु प्रदूषण इतना बढ़ने के बाद दिवाली तक इसके गंभीर श्रेणी में पहुंच जाने की आशंका जताई है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow