भारी बारिश से तवी नदी पर बना पुल ढहा, DC ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का लिया जायजा
10 पंचायतों के 50 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं, पुल के टूटने से आवश्यक सेवाओं और आवागमन पर गंभीर असर पड़ा है।
उधमपुर जिले के समरोली क्षेत्र में बंट गांव के पास तवी नदी पर बना पुल भारी बारिश और उफान के कारण बह गया, इस घटना से 20 से अधिक गांवों और 10 पंचायतों के 50 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं, पुल के टूटने से आवश्यक सेवाओं और आवागमन पर गंभीर असर पड़ा है।
उपायुक्त सलोनी राय ने बताया कि NH-44 को भी नुकसान पहुंचा है और बहाली का कार्य तेजी से चल रहा है, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, पुलिस और नागरिक प्रशासन की टीमें मौके पर तैनात हैं, एलजी और मुख्यमंत्री स्थिति पर निगरानी रखे हुए हैं, प्रशासन ने आम लोगों से फिलहाल हाईवे पर यात्रा न करने की अपील की है।
What's Your Reaction?