खरखौदा में नहर में मिला युवती का शव, शव की हुई पहचान
सोनीपत जिले के खरखौदा क्षेत्र स्थित रिलायंस नहर में रविवार शाम को एक अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी.

सोनीपत जिले के खरखौदा क्षेत्र स्थित रिलायंस नहर में रविवार शाम को एक अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. अब पुलिस ने शव की शिनाख्त कर ली है. मृतका की पहचान पानीपत के खलीला माजरा की रहने वाली शीतल के रूप में हुई है, जो पानीपत में रह रही थी. शीतल हरियाणवी एलबमों में बतौर मॉडल काम करती थी. परिजनों के मुताबिक वो 14 जून को पानीपत के गांव अहर में एक शूटिंग के लिए गई थी, लेकिन इसके बाद से वो लापता थी. इस संबंध में परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी. फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि ये हत्या है या हादसा.
What's Your Reaction?






