देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व, गुरुद्वारों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
वहीं श्री फतेहगढ़ साहिब में ‘शहीदी जोड़ मेल’ का आज आखिरी दिन है।
देश भर में आज (27 दिसंबर 2025) श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का 359वां प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है। इस अवसर पर देशभर के गुरुद्वारों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है, जहां अखंड पाठ, कीर्तन और लंगर का आयोजन हो रहा है।
प्रमुख आयोजन
श्री पटना साहिब स्थित तख्त श्री हरिमंदिर साहिब में 25 से 27 दिसंबर तक भव्य प्रकाश उत्सव चल रहा है, जिसमें अखंड पाठ का समापन आज भोग के साथ होगा। वहीं अमृतसर स्थित श्री हरिमंदिर साहिब और अन्य गुरुद्वारों में भी लाखों श्रद्धालु माथा टेक रहे हैं, साथ ही जगह-जगह प्रभात फेरी और गतका प्रदर्शन हो रहा है।

क्षेत्रीय उत्सव
पंजाब, दिल्ली सहित देश के अलग-अलग राज्यों में नगर कीर्तन निकाले जा रहे हैं। वहीं श्री फतेहगढ़ साहिब में ‘शहीदी जोड़ मेल’ का आज आखिरी दिन है। इस अवसर पर श्री फतेहगढ़ साहिब से विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है जो कि गुरुद्वारा श्री ज्योति सरूप साहिब तक निकाला जाएगा।
What's Your Reaction?