केंद्र ने पंजाब समेत अन्य राज्यों को भेजी चिट्ठी, सुरक्षा को देखते हुए सिख जत्थों को पाकिस्तान न भेजने की अपील
इस बार केंद्र सरकार ने पाकिस्तान में बिगड़ते सुरक्षा हालातों को देखते हुए इस यात्रा को स्थगित करने का आग्रह किया है केंद्र की ओर से भेजी गई चिट्ठी में कहा गया है कि वर्तमान में पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियों और कानून व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है
केंद्र सरकार ने पंजाब समेत अन्य राज्यों को एक अहम चिट्ठी भेजते हुए इस वर्ष नवंबर में पाकिस्तान जाने वाले सिख श्रद्धालुओं के जत्थे को न भेजने की अपील की है बता दें कि हर साल नवंबर के महीने में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर सिख श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान स्थित श्री ननकाना साहिब जी की यात्रा पर जाता है।
हालांकि, इस बार केंद्र सरकार ने पाकिस्तान में बिगड़ते सुरक्षा हालातों को देखते हुए इस यात्रा को स्थगित करने का आग्रह किया है केंद्र की ओर से भेजी गई चिट्ठी में कहा गया है कि वर्तमान में पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियों और कानून व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है, जिससे श्रद्धालुओं की सुरक्षा को गंभीर खतरा हो सकता है।
ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए इस बार की यात्रा को टालना ही बेहतर होगा।
What's Your Reaction?