अमृतसर में आतंकी टिड्डी गिरफ्तार, पाकिस्तानी तस्करों से था संपर्क, ढाई किलो RDX-पिस्टल भी बरामद
पुलिस ने बताया कि टिड्डी का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले भी गिरफ्तार हो चुका है।
अमृतसर में पंजाब पुलिस की राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (SSOC) ने मनप्रीत सिंह उर्फ टिड्डी नामक एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया। यह व्यक्ति आतंकी नेटवर्क का मुख्य सदस्य है और उसके कब्जे से 2 आईईडी जिनमें लगभग ढाई किलो RDX विस्फोटक था और एक.30 बोर की पिस्टल बरामद हुई।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी का पाकिस्तानी तस्करों और आईएसआई से संपर्क था, जो सीमा पार से हथियार और विस्फोटक भेजते थे।
इसके अलावा, पुलिस ने बताया कि टिड्डी का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले भी गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है ताकि और सदस्यों का पता लगाया जा सके।
What's Your Reaction?