आज भारत पहुंचेगा आतंकी तहव्वुर राणा, अमेरिका से दिल्ली ला रही NIA
2008 के मुंबई आतंकी हमलों के दोषी तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है.

2008 के मुंबई आतंकी हमलों के दोषी तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, जांच एजेंसी NIA और खुफिया एजेंसी RAW की एक जॉइंट टीम तहव्वुर को लेकर स्पेशल फ्लाइट से रवाना हो चुकी है. राणा को लाने के लिए एक टीम को अमेरिका भेजा गया है. हाल ही में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने आतंकी राणा की उस अर्जी को खारिज कर दिया था जिसमें प्रत्यर्पण से बचने की आखिरी कोशिश की गई थी. बता दें, आतंकी तहव्वुर राणा पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकी डेविड कोलमैन हेडली से जुड़ा हुआ है, जो 26/11 मुंबई हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है.
सूत्रों के मुताबिक, स्पेशल चार्टर्ड प्लेन आतंकी तहव्वुर राणा को लेकर आज दोपहर तक दिल्ली पहुंचेगा. इसके बाद NIA अगले कुछ हफ्तों तक उसे अपनी कस्टडी में रखेगी. इस प्रत्यर्पण से जांच एजेंसियों को 26/11 हमलों से जुड़ी कई गुत्थी को सुलझाने में मदद मिलेगी.
What's Your Reaction?






