T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की बढ़ी परेशानी
ICC मेंस टी20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से शुरू होगा और फाइनल 8 मार्च को खेला जाएगा..इस बार भारत और श्रीलंका टूर्नामेंट की संयुक्त मेजबानी करेंगे.. टूर्नामेंट में 20 टीमें खेलेंगी और फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं
ICC मेंस टी20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से शुरू होगा और फाइनल 8 मार्च को खेला जाएगा..इस बार भारत और श्रीलंका टूर्नामेंट की संयुक्त मेजबानी करेंगे.. टूर्नामेंट में 20 टीमें खेलेंगी और फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की परेशानी बढ़ गई है.. वर्ल्ड कप टीम में चुने गए वॉशिंगटन सुंदर और तिलक वर्मा चोटिल हो गए हैं.. अब क्या ये दोनों खिलाड़ी वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह फिट हो पाएंगे या टीम को बदलाव करना पड़ेगा.. आईए जानते है..
तिलक वर्मा की चोट से बढ़ी चिंता
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड घोषित हो चुका है, लेकिन तिलक वर्मा की चोट टीम इंडिया के लिए चिंता बढ़ा रही है.. दरअसल पेट की सर्जरी के कारण वे भारत–न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के शुरुआती तीन मैच नहीं खेल पाएंगे.. तिलक वर्मा मध्यक्रम के शानदार बल्लेबाज हैं और एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं.. ऐसे में वे वर्ल्डकप से पहले फिट नहीं हुए तो फिर उनकी जगह किसे मौका मिलेगा, यही टीम मैनेजमेंट के लिए बड़ा चुनौती है..
वॉशिंगटन सुंदर की इंजरी से रणनीति पर असर
भारत - न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के पहले मैच में स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर चोटिल हो गए और दो मैचों से बाहर हो गए.. आपको बता दें की वे टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में भी शामिल हैं.. वाशिंगटन सुंदर शानदार स्पिन गेंदबाज होने के साथ लोवर ऑर्डर के भी अच्छे बल्लेबाज हैं.. इसलिए उनका चोटिल होना टीम इंडिया की रणनीति और संतुलन दोनों को प्रभावित कर सकता है.
श्रेयस अय्यर और आयुष बडोनी बने विकल्प
टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी हुई है..वर्ल्ड कप टीम में शामिल के दोनों खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर और तिलक वर्मा चोटिल हो चुके हैं.. वहीं अब टॉप ऑर्डर के लिए श्रेयस अय्यर और लोअर ऑर्डर के लिए आयुष बडोनी टीम के लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं.. दोनों खिलाड़ी बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी कर सकते हैं और टीम को अच्छा संतुलन देते है..हालांकि मैनेजमेंट वर्ल्ड कप में इन दोनों खिलाड़ियों को शामिल करेगा या फिर तिलक वर्मा और वॉशिंगटन सुंदर वापसी करेंगे, यह आने वाले समय में तय होगा.. बता दें कि भारतीय टीम 2007 और 2024 टी20 वर्ल्ड कप की चैंपियन रह चुकी है।
What's Your Reaction?