तरनतारन: सत्ता नौशेरा गिरोह और AGTF के बीच मुठभेड़, दो गैंगस्टर घायल, हथियार बरामद
तरनतारन में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और पुलिस की सत्ता नौशेरा गैंग के साथ मुठभेड़ हुई जिसमें दो गैंगस्टर महक प्रीत सिंह और जोवराज सिंह गोली लगने से घायल हो गए.

तरनतारन में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और पुलिस की सत्ता नौशेरा गैंग के साथ मुठभेड़ हुई जिसमें दो गैंगस्टर महक प्रीत सिंह और जोवराज सिंह गोली लगने से घायल हो गए. मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टर्स ने पुलिस पर करीब 7 गोलियां चलाईं. आरोपियों के पास से दो अत्याधुनिक हथियार और गोलियां बरामद हुए है.3
What's Your Reaction?






