तरनतारन छेड़छाड़ मामले में विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा दोषी करार, हिरासत में लिए गए

सजा का फैसला 12 को सुनाया जा सकता है। फिलहाल दोषी विधायक लालपुरा समेत अन्य को हिरासत में ले लिया गया है।

Sep 10, 2025 - 13:25
 51
तरनतारन छेड़छाड़ मामले में विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा दोषी करार, हिरासत में लिए गए

विवाह समारोह में भाग लेने आई अनुसूचित जाति से संबंधित परिवार की लड़की हरबिंदर कौर उसमां के साथ छेड़छाड़ व मारपीट के मामले पर एडिशनल सेशन जज तरनतारन प्रेम कुमार की अदालत द्वारा मुख्य आरोपित के तौर पर खडूर साहिब के विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा समेत अन्य को दोषी करार दे दिया है।

सजा का फैसला 12 को सुनाया जा सकता है। फिलहाल दोषी विधायक लालपुरा समेत अन्य को हिरासत में ले लिया गया है।

विस हलका पट्टी के गांव उसमां का यह मामला सड़क से लेकर सांसद तक गूंजा था। दरासल चार मार्च 2013 में गांव उसमां निवासी हरबिंदर कौर उसमां अपने पिता कश्मीर सिंह व परिवार के अन्य सदस्यों समेत विवाह समारोह में भाग लेने के लिए पैलेस में पहुंची तो वहां पर मौजूद टेक्सी चालकों द्वारा हरबिंदर कौर उसमां के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की गई।

विरोध करने पर टैक्सी चालकों ने उनकी मारपीट की थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच सड़क पर परिवार की बेतहाशा मारपीट की थी। जिसकी वीडियो मीडिया तक पहुंचते ही मामला पूरे देश में तूल पकड़ गया। जिस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते पीड़िता के परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाने के आदेश दिए।

आरोपी टैक्सी चालकों में मनजिंदर सिंह लालपुरा 2022 में खडूर साहिब हलके से आम आदमी पार्टी के विधायक चुने गए। एडिशनल सेशन जज प्रेम कुमार की अदालत में बचाव पक्ष के वकील पेश हुए व कम से कम सजा की अपील की।12.05 मिनट पर अदालत ने आरोपितों को दोषी करार देते सभी को पुलिस हिरासत में लेने के आदेश दिए। जिसके बाद अदालत परिसर पुलिस छावनी में बदल गया। दोषियों की सजा का फैसला 12 को होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow