टीवी पर धमाके के बाद अब थिएटर में मिलेगा हंसी का बंपर डोज़, इस दिन आ रही ‘भाबीजी घर पर हैं’ फिल्म...
पिछले दस सालों में भारत का सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो, "भाबीजी घर पर हैं," पहली बार बड़े पर्दे पर लौट रहा है। "भाबीजी घर पर हैं: फन ऑन द रन" नाम की यह फिल्म ज़ी सिनेमा और ज़ी स्टूडियोज़ का प्रोडक्शन है और 6 फरवरी, 2026 को रिलीज़ होगी। इसमें नई कास्ट भी है।
Bhabiji Ghar Par Hain : भारत का सबसे पसंद किया जाने वाला कॉमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’, जो एक दशक से ज्यादा समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है, अब टीवी से निकलकर पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर कदम रखने जा रहा है। जी सिनेमा और जी स्टूडियोज ने घोषणा की है कि शो पर आधारित फिल्म ‘भाबीजी घर पर हैं: फन ऑन द रन’ अगले साल 6 फरवरी 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म के लिए कुछ नए चेहरे भी टीम में शामिल किए गए हैं।
बीते कई सालों से यह सीरियल देश भर में सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले कॉमेडी शोज़ की लिस्ट में रहा है। आसिफ शेख, रोहिताश गौर, शुभांगी अत्रे और अन्य कलाकारों ने अपने मज़ेदार और यादगार किरदारों के जरिए दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी है। विभूति जी की चालाकियां, तिवारी जी के नखरे, अंगूरी भाभी का मासूम ‘सही पकड़े हैं’, अनीता भाभी की एलीगेंट पर्सनैलिटी और सक्सेना जी का पागलपन - इन सबने मिलकर हर उम्र के लोगों को खूब हंसाया है। यही वजह है कि यह शो इतने लंबे समय तक दर्शकों की पसंद बना रहा।
पहली बार टीवी शो पर बन रही फिल्म
अब पहली बार किसी चल रहे टीवी शो को सीधे फिल्म के रूप में बड़े पर्दे पर उतारा जा रहा है। ‘फन ऑन द रन’ में आपके सभी पसंदीदा किरदार एक नए, मजेदार और हंसी से भरपूर साहसिक सफर पर निकलते दिखाई देंगे। यह फिल्म उसी कॉमेडी यूनिवर्स को और बड़ा करने का काम करेगी, जिसे करोड़ों दर्शकों ने सालों से प्यार दिया है। फिल्म की कास्ट में अब जुड़ रहे हैं हिंदी बेल्ट के तीन दमदार कलाकार - रवि किशन, मुकेश तिवारी और दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’। इनकी एनर्जी और हास्य शैली इस कहानी में नई ताजगी और धमाकेदार मस्ती जोड़ देगी।
यह भी पढ़ें : दीपक चहर ने घर में आकर लिया बहन की बेइज्जती का बदला, मा...
मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर किया ऐलान
मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का ऐलान करते हुए लिखा - “भाबीजी जो अब तक घर पर थीं, अब बड़े पर्दे पर आएंगी”, और इसके साथ फिल्म की दो तस्वीरें भी साझा कीं, जिन्हें देखकर फैंस का उत्साह दोगुना हो गया है। मार्च 2015 में शुरू हुआ यह शो दो पड़ोसी परिवारों - मिश्रा और तिवारी - की मजेदार नोकझोंक, गलतफहमियों और कॉमिक स्थितियों पर आधारित है। शो में आसिफ शेख, रोहिताश गौर, शुभांगी अत्रे, विदिशा श्रीवास्तव, योगेश त्रिपाठी सहित कई लोकप्रिय कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं।
What's Your Reaction?