दीपक चहर ने घर में आकर लिया बहन की बेइज्जती का बदला, मालती को लेस्बियन कहने पर कुनिका की लगाई क्लास...

जैसे-जैसे बिग बॉस का फिनाले करीब आ रहा है, कंटेस्टेंट और उनके परिवारों के बीच टेंशन बढ़ रही है। इस हफ्ते, फैमिली वीक के दौरान, मालती चाहर के भाई, क्रिकेटर दीपक चाहर, बिग बॉस के घर में आए। दीपक ने कुनिका सदानंद के मालती के बारे में लेस्बियन कमेंट पर रिएक्ट किया।

Nov 22, 2025 - 11:11
Nov 22, 2025 - 13:08
 48
दीपक चहर ने घर में आकर लिया बहन की बेइज्जती का बदला, मालती को लेस्बियन कहने पर कुनिका की लगाई क्लास...
Bigg Boss 19

बिग बॉस अपने आखिरी पड़ाव में पहुँच चुका है और फिनाले करीब आते ही घर के सदस्य एक-दूसरे पर तीखे कमेंट करते नज़र आ रहे हैं। फैमिली वीक के दौरान कंटेस्टेंट्स के परिजन शो में पहुंचे। इसी बीच मालती चाहर के भाई और क्रिकेटर दीपक चाहर भी बिग बॉस हाउस में आए। घर में एंट्री लेते ही दीपक ने पहले अपनी बहन को मज़ाक में रोस्ट किया, फिर बातचीत के दौरान उन्होंने कुनिका सदानंद को लेकर हुए एक विवाद को सामने रखा।

दीपक ने जताई नाराज़गी

दीपक ने कहा कि शो में एक मौके पर ऐसा कहा गया था कि मालती ‘लेस्बियन’ हैं। इस बात को उठाते हुए उन्होंने कुनिका से साफ कहा कि इतनी बड़ी प्लेटफ़ॉर्म पर किसी की sexual identity को लेकर बिना ठोस आधार के टिप्पणी करना बेहद गलत है। दीपक ने कहा, “मैं यह नहीं कह रहा कि आप झूठ बोल रही थीं, लेकिन आपने कहा था कि ‘मैं 100% sure हूं’। यह बात बहुत गलत तरीके से लोगों तक जाती है।” 

उन्होंने आगे समझाया कि मालती अभी शादीशुदा नहीं हैं, और ऐसी बातें उसके प्रति लोगों के मन में एक स्थायी धारणा बना सकती हैं, जो शो के बाहर उसकी छवि पर असर डाल सकती है। इसी के साथ दीपक की बात सुनकर मालती ने खुलासा किया कि जब कुनिका का बेटा अयान घर आया था, तो उसने उनसे माफ़ी मांगी थी, लेकिन उन्हें उस समय वजह समझ नहीं आई थी।

कुनिका ने दी सफाई

कुनिका ने खुद को बचाते हुए कहा कि उनके कहने का वह मतलब बिल्कुल नहीं था, बल्कि उन्होंने यह कहा था कि लोगों को ऐसा लग सकता है। इस पर फरहाना भट्ट ने कहा कि “कुनिका जी ने कुछ देखा होगा, तभी तो कहा।” इसके बाद मालती और फरहाना के बीच बहस छिड़ जाती है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि दीपक की एंट्री का मालती के गेम पर क्या असर पड़ता है।

शो से बाहर हुईं कुनिका

खबरों के मुताबिक सुनने में आ रहा है कि इस हफ्ते कुनिका सदानंद बिग बॉस हाउस से बेघर हो गई हैं। फिनाले के इतने करीब आकर उनका बाहर होना दर्शकों के लिए हैरानी भरा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow