'खाओ अपनी बीवी की कसम...', सपा विधायक से बोले मंत्री स्वतंत्र देव सिंह
उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। मामला जल-जीवन मिशन के कार्यों को लेकर उठा, जब सपा विधायक ने आरोप लगाया कि कई गांवों में अधूरे काम हुए हैं और पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। मामला जल-जीवन मिशन के कार्यों को लेकर उठा, जब सपा विधायक ने आरोप लगाया कि कई गांवों में अधूरे काम हुए हैं और पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है।
फहीम इरफान ने लगाए गंभीर आरोप
फहीम इरफान ने कहा कि कई जगहों पर पानी की टंकियां गिर रही हैं, ठेकेदारों ने पहले से बने विकास कार्यों को तोड़फोड़ दिया और मिशन लागू होने के बाद हैंडपंप व्यवस्था भी खत्म कर दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि पानी का प्रेशर इतना कम है कि आधे घंटे में सिर्फ एक बाल्टी पानी भर पाता है, वहीं कई जगह हादसे भी हुए, जिनमें लोगों की जान गई, लेकिन मुआवजा तक नहीं मिला।
कसम खाकर कहें कि उनके गांव में पानी नहीं पहुंचा
इन आरोपों पर स्वतंत्र देव सिंह नाराज़ हो गए और अपनी सीट से खड़े होकर बोले कि विधायक अपनी बीवी की कसम खाकर कहें कि उनके गांव में पानी नहीं पहुंचा। उन्होंने दावा किया कि अगर उनके गांव में पानी न मिला तो वह इस्तीफा दे देंगे। इस पर इरफान ने चुनौती देते हुए कहा कि पश्चिमी यूपी का कोई भी जिला चुन लें, अगर पानी की सप्लाई सही निकली तो वह खुद विधानसभा से इस्तीफा दे देंगे।
दोनों नेताओं के बीच यह गरमागरम बहस सदन में काफी देर तक चली, जिससे माहौल गर्म हो गया और विपक्षी विधायकों ने भी सरकार पर सवाल खड़े किए।
What's Your Reaction?