सुखबीर सिंह बादल ने गृह मंत्री अमित शाह से की अपील, करतारपुर कॉरिडोर खोलने का किया आग्रह
उनहोंने लिखा कि यात्रा रोकने से तीर्थयात्रियों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचेगी, सरकार को इस फैसले पर विचार करना चाहिए।
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से केंद्र सरकार के नए फैसले पर विचार करने की बात कही है।
उनहोंने अपने पोस्ट में सरकार से अपील करते हुए लिखा कि श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब की तीर्थयात्रा के लिए सिख जत्थों को अनुमति दी जाए।
उनहोंने आगे लिखा कि यात्रा रोकने से तीर्थयात्रियों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचेगी, सरकार को इस फैसले पर विचार करना चाहिए। साथ ही उन्होंने श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर को भी फिर से खोलने का आग्रह किया है।
What's Your Reaction?