छात्रा आत्महत्या मामला: मंत्री कृष्ण बेदी की पीड़ित परिवार से मुलाकात, एसएचओ लाइन हाजिर
भिवानी के गांव फरटिया भीमा की अनुसूचित जाति की बेटी द्वारा फीस न भरने के कारण आत्महत्या करने के बाद आज यानि 3 जनवरी शुक्रवार को प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे।
चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : भिवानी के गांव फरटिया भीमा की अनुसूचित जाति की बेटी द्वारा फीस न भरने के कारण आत्महत्या करने के बाद आज यानि 3 जनवरी शुक्रवार को प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे।
कृष्ण बेदी ने कहा कि पीड़ित परिवार को डरने व घबराने की जरूरत नहीं है। न्याय किया जाएगा। मंत्री ने इस मामले में एसएचओ को लाइन हाजिर करने के निर्देश दिए, वहीं पुलिस अधीक्षक को पीड़ित परिवार की अब तक सुरक्षा नहीं सुनिश्चित किए जाने पर भी मंत्री ने सख्त रुख अपनाया। उन्होंने पीड़ित परिवार की सुरक्षा के भी सख्त निर्देश दिए और कॉलेज प्रबंधन में शामिल सभी लोगों को जांच में शामिल करने की भी बात कही।
मंत्री ने स्थानीय विधायक पर लगाए आरोप पर कहा कि पहले कॉलेज की फीस माफ करने के नाम पर समाजसेवी कहलाए, विधायक ने बेटी से न्याय नहीं किया। कृष्ण बेदी ने कहा कि अपने विधायक से इस मामले का जवाब मांगना चाहिए कांग्रेसियों को। बता दें कि छात्रा आत्महत्या मामले में अब तक कॉलेज का संचालक और उसका बेटा गिरफ्तार हो चुका है।
What's Your Reaction?