सतलुज एक्सप्रेस पर पथराव, हादसे में एक बच्चा घायल 

घायल बच्चे के परिवार के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे को घायल अवस्था में पहले इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया था जहां से अस्पताल के डाक्टरों ने उसको पीजीआई रेफर कर दिया है। 

Sep 6, 2024 - 11:05
 18
सतलुज एक्सप्रेस पर पथराव, हादसे में एक बच्चा घायल 
Advertisement
Advertisement

पंजाब के लुधियाना में  RPF(रेलवे सुरक्षा बल) की बड़ी लापरवाही सामने आई है। रेलवे ट्रेक और ट्रेनों में गश्त ना होने के कारण सरेआम बदमाश ट्रेनों पर पथराव कर रहे हैं। बीते रात हनुमानगढ़ से चलने वाली सतलुज एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 14630 पर लुधियाना सैक्शन के नजदीक बद्दोवाल में शरारती लोगों ने पत्थरबाजी की। इस घटना में ट्रेन में बैठे सफर कर रहे यात्रियों को चोटें आईं तो वहीं एक छोटा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। 


बता दें कि ट्रेन पर पथराव के बाद कोच में हड़कंप मच गया जिसके बाद सफर कर रहे यात्रियों ने ट्रेन की जंजीर खींच कर ट्रेन को रोका। हादसे में घायल बच्चे का हाल जानने के लिए टी.टी समेत रेलवे पुलिस स्टाफ पहुंचा लेकिन गाड़ी में प्राथमिक उपचार की कोई सुविधा नहीं थी। सूत्रों के अनुसार पत्थरबाजी के दौरान ट्रेन के लोको पायलट को भी पत्थर लगा है।


घायल बच्चे के परिवार के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे को घायल अवस्था में पहले इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया था जहां से अस्पताल के डाक्टरों ने उसको पीजीआई रेफर कर दिया है। 

परिवार के अन्य सदस्य ने कहा कि लुधियाना के रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों पर सीनियर अधिकारियों को एक्शन लेना चाहिए जो यात्रियों की सुरक्षा को ताक पर रख कर नौकरी कर रहे है। पूरा परिवार रेल मंत्री से मांग करता है कि इस हमले दौरान लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ जांच बैठाई जाए ताकि आने वाले समय में लोगों के बच्चे ट्रेनों में सुरक्षित यात्रा कर सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow