श्री गुरु गोरखनाथ प्रकट दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम, CM नायब सिंह सैनी कार्यक्रम में हुए शामिल
CM सैनी ने गुरु गोरखनाथ के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया और समाज में समानता, सेवा और समर्पण के मूल्यों को आगे बढ़ाने की बात कही।
सोनीपत स्थित नई अनाज मंडी में श्री गुरु गोरखनाथ प्रकट दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।
इस दौरान सीएम सैनी ने जनस्वास्थ्य विभाग की चार प्रमुख पेयजल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम सैनी ने गुरु गोरखनाथ के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया और समाज में समानता, सेवा और समर्पण के मूल्यों को आगे बढ़ाने की बात कही।
कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, मेयर राजीव जैन समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
What's Your Reaction?