SA Vs SL 1st Test Match: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 42 रनों पर ढेर हुई श्रीलंका, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 100 साल बाद घटी ये बड़ी घटना !
SA Vs SL 1st Test Match: डरबन में खेले जा रहे टेस्ट मैच में श्रीलंकाई टीम ने अपनी पहली पारी में महज 42 रनों पर ऑलआउट हो गई. अब बड़ी खबर यह नहीं है कि टेस्ट के अंदर श्रीलंकाई टीम साउथ अफ्रीकी जमीन पर सबसे कम टोटल बनाने वाली टीम है. बल्कि शर्मनाक बात यह है कि उनकी पूरी पारी सिर्फ 83 गेंदों में सिमट गई.
SA Vs SL 1st Test Match: टेस्ट क्रिकेट... ये शब्द सुनकर आपके दिमाग में क्या तस्वीरें आती है ? सफेद जर्सी, चटक लाल गेंद और इत्मीनान से होने वाले बल्लेबाजी. लेकिन हाल फिलहाल में हमने दो टीमों के बीच 5 दिन तक चलने वाले इस मुकाबले को 3 दिनों में तो कभी कभी 2 दिनों में भी खत्म होते देखा है. अब कुछ ऐसा ही हो गया है साउथ अफ्रीका की धरती पर. जहां डरबन में खेले जा रहे टेस्ट मैच में श्रीलंकाई टीम ने अपनी पहली पारी में महज 42 रनों पर ऑलआउट हो गई. अब बड़ी खबर यह नहीं है कि टेस्ट के अंदर श्रीलंकाई टीम साउथ अफ्रीकी जमीन पर सबसे कम टोटल बनाने वाली टीम है. बल्कि शर्मनाक बात यह है कि उनकी पूरी पारी सिर्फ 83 गेंदों में सिमट गई.
100 सालों में सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड
डरबन में खेले जा रहे साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में मात्र 42 रनों ऑलआउट का रिकॉर्ड पिछले 100 सालों में टेस्ट क्रिकेट की सबसे छोटी पारी का रिकॉर्ड है. इससे पहले, 1924 में दक्षिण अफ्रीका इंग्लैंड के खिलाफ 75 गेंदों में 30 रन पर आउट हुआ था.
मार्को जानसेन ने उड़ाया गर्दा
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज मार्को जानसेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट लिए. लंबे कद के तेज गेंदबाज मार्को ने 6.5 ओवर्स में 13 रन देकर 7 विकेट हासिल किए. इसके अलावा गेराल्ड कोएत्जे 2 और कगिसो रबाडा भी एक विकेट लेने में कामयाब रहे. साउथ अफ्रीका को अब इस मैच में पहली पारी के स्कोर के आधार पर 149 रनों की बढ़त लेने में कामयाब रही जो इस मुकाबले के परिणाम को तय करने में काफी अहम साबित होगी.
अपनी पहली पारी में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने खराब शॉट चयन और तकनीकी कमजोरी के कारण आसानी से विकेट गंवाए. अब देखना होगा कि क्या अपने इस खराब प्रदर्शन के बाद क्या यह एशियाई टीम मुकाबले में वापसी कर पाती है या फिर नहीं.
What's Your Reaction?