हरियाणा विधानसभा का आज विशेष सत्र, विधानसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का भी होगा चयन
विधानसभा के इस विशेष सत्र के दौरान कई अहम बिल भी विधानसभा में पेश किए जा सकते हैं जिसमें सेवानिवृति तक नौकरी की गारंटी विधेयक और शहरी स्थानीय निकायों में आरक्षण से जुड़े विधेयक शामिल हैं।
हरियाणा विधानसभा का आज विशेष सत्र होने जा रहा है, इस सत्र में हरियाणा के 90 विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। इस विशेष सत्र के लिए नियुक्त प्रोटेम स्पीकर रघुवीर सिंह कादियान सत्र की शुरुआत कर सबसे पहले विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे साथ ही इस सत्र में विधानसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चयन भी होगा।
बता दें कि विधानसभा का इस विशेष सत्र के फिलहाल एक ही दिन की होने की उम्मीद जताई जा रही है वहीं, सूत्रों की माने तो सरकार दिवाली के बाद तीन से चार दिन का शीतकालीन सत्र बुला सकती है।
विधानसभा के इस विशेष सत्र के दौरान कई अहम बिल भी विधानसभा में पेश किए जा सकते हैं जिसमें सेवानिवृति तक नौकरी की गारंटी विधेयक और शहरी स्थानीय निकायों में आरक्षण से जुड़े विधेयक शामिल हैं।
What's Your Reaction?