अंतरिक्ष में SpaceX का रॉकेट नाकामयाब, आसमान से गिरे 20 सैटेलाइट

Jul 17, 2024 - 10:57
 15
अंतरिक्ष में SpaceX का रॉकेट नाकामयाब, आसमान से गिरे 20 सैटेलाइट
अंतरिक्ष में SpaceX का रॉकेट नाकामयाब, आसमान से गिरे 20 सैटेलाइट

एलन मस्क की स्पेस-एक्स कंपनी को बड़ा झटका लगा है, दरअसल, 11 जुलाई को कैलिफोर्निया के वांडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से लॉन्च किया गया फॉल्कन-9 रॉकेट अंतरिक्ष में बुरी तरह फेल हो गया। 

इतना ही नही रॉकेट के साथ 20 सैटेलाइट भी धरती के वायुमंडल में आते ही जलकर खाक हो गए। मिशन शुरुआत तो बेहतरीन थी जिसमें रॉकेट, प्रशांत महासागर के फ्लोटिंग बेस पर वापस लौट आ गया था। 

लेकिन दूसरे स्टेज में तकनीकी समस्या आने से उसका इंजन ऑन नहीं हुआ और रॉकेट के साथ 20 स्टारलिंक सैटेलाइट भी ऊपरी वायुमंडल में फंस गए। 

इसके बाद वायुमंडलीय खिंचाव की वजह से ये सैटेलाइट्स और रॉकेट का दूसरा हिस्सा जलने लगा और धरती पर आने से पहले ही जलकर खाक हो गया। अनुमान है कि लिक्विड ऑक्सीजन लीक होने के कारण यह समस्या हुई। 

अभी अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) इस मामले की जांच कर रहा है और जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, स्पेसएक्स के इस रॉकेट की लॉन्चिंग नहीं होगी। पिछले साल भी स्पेसएक्स का स्टारशिप रॉकेट लॉन्च के कुछ समय बाद ही फट गया था, जिस पर भी FAA ने जांच की थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow