दीवारों पर लिखे खालिस्तान के समर्थन में नारे, पुलिस ने सात आरोपियों को किया गिरफ्तार
यह मामला बीते 23 सितंबर का है, इन नारों को लिखने की जिम्मेदारी खालीस्तान समर्थक आतंकी गुरपंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर ली थी
पंजाब के बटाला में धार्मिक स्थल और कॉलेज की दीवारों पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यह मामला बीते 23 सितंबर का है, इन नारों को लिखने की जिम्मेदारी खालीस्तान समर्थक गुरपंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर ली थी, इसके साथ ही पन्नू ने प्रवासियों को पंजाब छोड़ने की धमकी भी दी थी।
पंजाब पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच शुरू की और सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, पुलिस अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ के बाद कुछ अहम खुलासे हो सकते हैं।
What's Your Reaction?