संभल में सामान्य हो रहे हैं हालात, सुरक्षा के बीच खुलीं कई दुकानें
जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने भी दोनों समुदायों से संयम बरतने और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।
उत्तर प्रदेश के संभल में बीते दिनों हुई सांप्रदायिक तनाव की घटनाओं के बाद अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। बीते शुक्रवार को नमाज के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई थी जिसके बाद शनिवार को भी माहौल शांतिपूर्ण रहा।
शनिवार को यहां सुरक्षा के बीच सुबह कई दुकाने भी खुलीं जिसके बाद यहां के बाजारों में एक बार फिर रौनक लौटती नजर आई। दुकाने खुलने के बाद लोगों ने भी बाजारों में पहुंचकर खरीदारी की, मुख्य मार्गों के किनारों पर खुली दुकानों पर भी खरीदारी का सिलसिला चलता रहा।
संभल में इंटरनेट सेवा सुचारू होने पर सरकारी कार्यालयों में भी कामकाज हुआ इसके अलावा जहां शाही जामा मस्जिद के आसपास क्षेत्र और दूसरे हिस्सों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती बरकरार है तो वहीं हिंदूपुरा खेड़ा क्षेत्र में भी पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है इसके अलावा सुरक्षा के मद्देनजर शहर के दूसरे हिस्सों में भी पुलिस के जवान ड्यूटी पर तैनात हैं।
बता दें कि बीते दिनों दो समुदायों के बीच हुए विवाद के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी जिसके बाद प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया और जिले में धारा 144 लागू कर दी थी। हालात पर काबू पाने के लिए संवेदनशील इलाकों में गश्त तेज कर दी गई है। इसके अलावा, ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने भी दोनों समुदायों से संयम बरतने और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।
What's Your Reaction?