पंजाब में धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हालात, बाढ़ के बाद चलाया जाएगा सफाई अभियान
जलस्तर घटने के बाद सरकार, सेना और कई सामाजिक संगठनों की तरफ से राहत कार्यों में भी तेजी आई है वहीं, बाढ़ के बाद पानी से होने वाली डेंगू, मलेरिया जैसी कई बीमारियों के फैलने का खतरा सताने लगा है
पंजाब में बाढ़ के बाद अब हालात धीरे धीरे सामान्य होने लगे हैं और पंजाब की प्रमुख नदियां रावी, ब्यास, सतलुज और घग्गर नदियों का जलस्तर भी घटने लगा है अभी भी करीब 15 सौ से 16 सौ गांवों की 3.71 लाख एकड़ से अधिक कृषि भूमि डूबी हुई है।
जलस्तर घटने के बाद सरकार, सेना और कई सामाजिक संगठनों की तरफ से राहत कार्यों में भी तेजी आई है वहीं, बाढ़ के बाद पानी से होने वाली डेंगू, मलेरिया जैसी कई बीमारियों के फैलने का खतरा सताने लगा है इसी को लेकर CM मान ने प्रशासन को खेतों घरों में आई रेत और गदंगी को साफ करने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए है।
और किसी तरह की महामारी न फैले इसके लिए भी स्वास्थ्य विभाग के अलर्ट किया गया है, लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल कैंप लगाने का आदेश दिया है, फिलहाल पानी को कम होता देख अब लोग राहत शिविरों से अपने अपने घरों की तरफ लौट रहे हैं।
What's Your Reaction?