हरियाणा में कोल्ड वेव का कहर छुड़ा रहा कंपकंपी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
दिसंबर महीने की शुरूआत के साथ ही हरियाणा में शुरू हुआ कंपकंपी का सिलसिला अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। प्रदेश में चल रही कोल्ड वेव के जरिए घर से बाहर निकलते ही लोगों की कंपकंपी छूट रही है।
चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : दिसंबर महीने की शुरूआत के साथ ही हरियाणा में शुरू हुआ कंपकंपी का सिलसिला अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। प्रदेश में चल रही कोल्ड वेव के जरिए घर से बाहर निकलते ही लोगों की कंपकंपी छूट रही है। आने वालों में यह सिलसिला कम होता दिखाई नहीं दे रहा है। इस बार पूरे दिसंबर माह में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ने के आसार है।
इन सबके बीच दिन के समय निकलने वाली धूप लोगों को राहत प्रदान करने का काम कर रही है। इसके उल्ट अल सुबह और रात के समय लोगों का ठंड के कारण बुरा हाल हो रहा है। प्रदेश के कईं स्थानों पर पाला भी जमने लगा है। कईं जिलों में तापमान तीन डिग्री से भी नीचे पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार 15 की रात को एक कमजोर श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके आने पर तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी और इसके आगे निकलने के बाद फिर से तापमान में गिरावट आएगी।
What's Your Reaction?