शिरोमणि अकाली दल को लगा झटका, विधायक हुआ AAP में शामिल  

इस मौके पर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि 'आम आदमी पार्टी के परिवार में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मुख्यमंत्री ने सुखविंदर सुक्खी की तारीफ करते हुए कहा कि डॉ सुक्खी हमेशा दबे कुचले लोगों के लिए आवाज उठाते आए हैं और अब उनके इस काम में सहायता करने के लिए आम आदमी पार्टी प्रतिबद्ध है। 

Aug 14, 2024 - 12:08
Aug 14, 2024 - 12:57
 122
शिरोमणि अकाली दल को लगा झटका, विधायक हुआ AAP में शामिल  

पंजाब में लगातार हो रही राजनीतिक उठा पटक के बीच अब शिरोमणि अकाली दल को एक बार  फिर झटका लगा है। दरअसल नवांशहर के बंगा से विधायक डॉ सुखविंदर सुक्खी शिरोमणि अकाली दल छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं, जिन्हें खुद मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पार्टी में शामिल करवाया है।  

इस मौके पर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि 'आम आदमी पार्टी के परिवार में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मुख्यमंत्री ने सुखविंदर सुक्खी की तारीफ करते हुए कहा कि डॉ सुक्खी हमेशा दबे कुचले लोगों के लिए आवाज उठाते आए हैं और अब उनके इस काम में सहायता करने के लिए आम आदमी पार्टी प्रतिबद्ध है। 


आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद सुखविंदर सुक्खी ने कहा कि आप में शामिल होने का सबसे बड़ा कारण मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से एसबीएस नगर में शहिदे आजम भगत सिंह के नाम पर मेडिकल कॉलेज की मांग को पूरा करना है। इसके अलावा विधानसभा में भी उन्होंने मेरी कही बहुत सी बातों पर गौर कर जरूरी करवाही की मैं इन्हे विश्वास दिलवाता हूं कि मैं पूरी ईमानदारी से काम करूंगा। 

उन्होंने आगे कहा कि शिरोमणी अकाली दल ने मुझे पूरा मान सम्मान दिया । लेकिन मेरे मांगने के बिना भी सीएम भगवंत मान ने मेरे हल्के को बहुत कुछ दिया। इसलिए मैने आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow