आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, आतंकियों के ठिकाने का किया खुलासा

दरअसल कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने नियंत्रण रेखा के पास कलारूस में अभियान चलाया, इस दौरान जब जंगल में बने गुफा की तलाशी ली गई तो ये हथियार बरामद किए गए

Aug 5, 2025 - 07:49
 32
आतंकवाद  के खिलाफ सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, आतंकियों के ठिकाने का किया खुलासा

कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों को आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है, BSF, सेना और पुलिस के संयुक्त तलाशी अभियान में एक गुफा का पता लगाया गया, जिसे आतंकियों ने अपना ठिकाना बना रखा था। यहां से 12 चीनी ग्रेनेड, गोला-बारूद के साथ चीनी पिस्टल, रेडियो सेट, IED मैनुअल के साथ ही अन्य सामान बरामद किया गया।

दरअसल कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने नियंत्रण रेखा के पास कलारूस में अभियान चलाया, इस दौरान जब जंगल में बने गुफा की तलाशी ली गई तो ये हथियार बरामद किए गए, हथियार को कब्जे में लेकर सुरक्षाबलों ने गुफा को नष्ट कर दिया, ताकि आतंकी उसका दोबारा इस्तेमाल न सकें।

सूत्रों के मुताबिक बरामद साजो सामान नया है, जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि ये हाल फिलहाल में ही सीमा पार से लाया गया है या फिर कुछ समय पहले घुसपैठ करने में कामयाब रहे आतंकियों का सामान है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow