सलमान खान को मिली धमकी, फिरौती में मांगे 5 करोड़ नहीं तो, 'बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल होगा'

मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा मैसेज आया है, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई से लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी खत्म करने के लिए अभिनेता सलमान खान से 5 करोड़ रुपये की मांग की गई है।

Oct 18, 2024 - 16:52
Oct 18, 2024 - 18:21
 52
सलमान खान को मिली धमकी, फिरौती में मांगे 5 करोड़ नहीं तो, 'बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल होगा'
Advertisement
Advertisement

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर धमकी मिली है। इस बार धमकी ट्रैफिक कंट्रोल को भेजे गए मैसेज में मिली है। मैसेज भेजने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी बताया है। इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है। सूत्रों ने बताया कि मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा मैसेज आया है, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई से लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी खत्म करने के लिए अभिनेता सलमान खान से 5 करोड़ रुपये की मांग की गई है।

मैसेज भेजने वाले ने दावा किया है कि वह सलमान और लॉरेंस गैंग के बीच सुलह करवा देगा, जिसके लिए उसने पैसे मांगे हैं और चेतावनी दी है कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो सलमान खान की हालत बाबा सिद्दीकी से भी बदतर होगी।

#LIVE: लॉरेंस बिश्नोई के शूटर योगेश कुमार ने किए कुछ ऐसे खुलासे, सुन उड़ जाएंगे होश! | Baba Siddique

जांच में जुटी पुलिस
ट्रैफिक पुलिस के वॉट्सऐप नंबर पर आए मैसेज में मैसेज भेजने वाले ने दावा किया, "इसे हल्के में मत लीजिए, अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें 5 करोड़ रुपए देने होंगे। अगर पैसे नहीं दिए गए तो सलमान खान की हालत बाबा सिद्दीकी से भी खराब होगी।" मुंबई पुलिस ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मिली धमकी

सलमान खान को यह धमकी ऐसे समय मिली है जब हाल ही में दशहरे के दिन उनके करीबी दोस्त और एनसीपी के दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। वहीं, सलमान खान को मिली इस धमकी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

सलमान खान को दी गई Y+ सुरक्षा
आपको बता दें कि हाल ही में सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्हें अब Y+ सुरक्षा दे दी गई है। इसके बाद उनकी सुरक्षा में करीब 25 सुरक्षाकर्मी लगेंगे। करीब 2 से 4 एनएसजी कमांडो और पुलिस सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा उनके साथ दो से तीन गाड़ियां भी होंगी, जिनमें एक बुलेट प्रूफ गाड़ी भी शामिल होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow