Saif Ali Khan: CCTV में कोई नहीं दिखा, सैफ के घर में कैसे घुसा हमलावर?
हर किसी का सवाल है कि अगर बिल्डिंग के CCTV में वो शख्स नजर नहीं आ रहा है तो वो कहां से आया और कहां से गया। इस सवाल का जवाब भी यहां है।
सैफ अली खान पर बुधवार देर रात चाकू से हमला किया गया। हमलावर कौन है और कहां से आया था? फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है। लेकिन हमले के तुरंत बाद एक्टर को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक्टर की सर्जरी हो चुकी है, अब उन्हें ICU में शिफ्ट कर दिया गया है। इस वक्त घर में मौजूद हर कोई शक के घेरे में है। हर किसी का सवाल है कि अगर बिल्डिंग के CCTV में वो शख्स नजर नहीं आ रहा है तो वो कहां से आया और कहां से गया। इस सवाल का जवाब भी यहां है।
दरअसल, सैफ अली खान पर हमला करने वाला शख्स फायर एस्केप सीढ़ियों का इस्तेमाल कर घर में घुसा था। कहा जा रहा है कि वो चोरी के इरादे से घर में घुसा था। बेटे जेह के कमरे में उसे देखकर नौकरानी चिल्लाई और सैफ अली खान बचाने आए। लेकिन इस दौरान उन पर हमला हो गया।
CCTV में हमलावर क्यों नहीं दिखा?
सैफ अली खान अपनी पत्नी करीना कपूर और दोनों बच्चों जेह-तैमूर के साथ सतगुरु शरण में रहते हैं। उनका घर 12वीं मंजिल पर है, जहां एक्टर पर हमला हुआ। पुलिस ने आस-पास के CCTV खंगाले, लेकिन कोई नहीं दिखा। अंदाजा लगाया जा रहा है कि फायर एस्केप सीढ़ी के आसपास शायद कोई कैमरा न हो। लेकिन अपार्टमेंट में एक आरोपी की हरकत देखी गई है। वह पूरी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। खबरों के मुताबिक वह चोरी के इरादे से उनके अपार्टमेंट में आया था।
What's Your Reaction?