लुधियाना में STF का SI गिरफ्तार, नशा तस्करों को छोड़ने का आरोप

फिलहाल पुलिस ने इस मामले में सब इंस्पेक्टर को पकड़ लिया है। मामले की जांच प्रक्रिया जारी है।

Nov 4, 2024 - 14:22
 8
लुधियाना में STF का SI गिरफ्तार, नशा तस्करों को छोड़ने का आरोप
Advertisement
Advertisement

पंजाब के लुधियाना में आज एक STF सब इंस्पेक्टर पर नशा तस्करों को छोड़ने का आरोप लगा है। शहर में चर्चा है कि उक्त सब इंस्पेक्टर ने नशा तस्करों से मोटी रकम लेकर उन्हें छोड़ा है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में सब इंस्पेक्टर को पकड़ लिया है। मामले की जांच प्रक्रिया जारी है।

सब इंस्पेक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है। एसटीएफ प्रभारी सब इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। गुरप्रीत सिंह का आज सिविल अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराया गया। वहीं सब इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह ने पत्रकारों के सामने DSP विर्क का नाम लेते हुए कहा कि उन्होंने आरोपियों को छोड़ा है, मैंने नहीं। 

AIG ने कहा- मामला संदिग्ध

STF AIG स्नेहदीप शर्मा ने कहा कि आरोपी सब इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी सब इंस्पेक्टर ने किसी दूसरे स्थान से कुछ नशा तस्करों को पकड़ा था और डीएसपी को बदले हुए स्थान के बारे में बताया था। मामला संदिग्ध है। गिरफ्तारी के बाद अब वह डीएसपी पर झूठे आरोप लगा रहा है, क्योंकि डीएसपी ने खुद इस मामले का खुलासा किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow