दिल्ली के लिए कवच बने पुलिस अधिकारियों के सम्मान की सिफारिश पर बवाल, किसान नेताओं ने जताई आपत्ति

Jul 20, 2024 - 13:00
 18
दिल्ली के लिए कवच बने पुलिस अधिकारियों के सम्मान की सिफारिश पर बवाल, किसान नेताओं ने जताई आपत्ति
दिल्ली के लिए कवच बने पुलिस अधिकारियों के सम्मान की सिफारिश पर बवाल, किसान नेताओं ने जताई आपत्ति
Advertisement
Advertisement

गुरमिंद्र सिंह, चंडीगढ़:

हरियाणा पुलिस की 6 अधिकारियों के नामों की अनुशंसा अवॉर्ड के लिए किए जाने के मुद्दे पर अब बवाल मचना शुरू हो गया है। किसान नेताओं की ओर से सरकार के इस फैसले पर आपत्ति जताई जा रही है। भारतीय किसान मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार के इस फैसले से जनता में गलत संदेश जाएगा। 

मंजीत सिंह ने कहा कि पुलिस का सम्मान करना अच्छी बात है, लेकिन सम्मान तब होना चाहिए, जब उन्होंने कोई गैंगस्टर मारा हो या हरियाणा में कुछ और अच्छा काम करते हए नशे की कोई बड़ी खेप पकड़ी होती। यदि तब इन लोगों का सम्मान हो रहा होता तो अच्छा रहता। 

अब दिल्ली जा रहे किसानों को किसी दूसरे पाकिस्तान या चीन के नागरिक की तरह से रोकने और उन पर गोलियां दागने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मान देना सरकार की किसान विरोधी सोच को दर्शाता है। 

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार अपने इस फैसले से पंजाब के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रही है। साथ ही हरियाणा-पंजाब के आपसी प्यार और मोहब्बत को खत्म किया जा रहा है। 

मंजीत सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार इन अधिकारियों को सम्मान देकर बताना चाहती है कि यदि कोई व्यक्ति अपने हक के लिए जाता है तो उन पर गोलियां चलाने वालों का वह सम्मान  करेंगे। 

उन्होंने हरियाणा सरकार के इस फैसले की निंदा करते हुए कहा कि सम्मान की घोषणा होने के बाद ही इन अधिकारियों को उसे लेने से इंकार करते हुए माफी मांगनी चाहिए थी। इसके लिए उन्होंने हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज का भी उदाहरण दिया, जिसमें विज ने गोली चलाने के आदेश पर गलती होने की बात कही थी।

यह है मामला

किसानों के दिल्ली कूच को रोकने वाले हरियाणा पुलिस के अधिकारियों को वीरता पुरस्कार दिए जाने की सिफारिश की गई है। डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने 6 पुलिसकर्मियों को वीरता पदक दिए जाने की सिफारिश की है, जिसमें तीन आईपीएस अधिकारी और तीन हरियाणा पुलिस सेवा के अधिकारी शामिल हैं। 

हरियाणा सरकार को भेजी सिफारिश में डीजीपी की ओर से कहा है कि इन्होंने किसानों को दिल्ली कूच से रोकने में अभूतपूर्व ड्यूटी का निर्वहन किया है। ऐसे में इन्हें वीरता पदक से सम्मानित करने का आग्रह किया गया है। 

हरियाणा सरकार की ओर से 2 जुलाई, 2024 को केंद्र को भेजी गई सिफारिशों में करनाल के आईजीपी सिबाश कबीराज, कुरुक्षेत्र के एसपी जशनदीप सिंह रंधावा और जींद के एसपी सुमित कुमार का नाम शामिल है। 

इसके अलावा हरियाणा पुलिस के तीन डीएसपी नरेंद्र सिंह, राम कुमार और अमित भाटिया को वीरता पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए इनके नाम की सिफारिश की गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow