रणबीर कपूर PM से बोले- 1 हफ्ते से सोच रहे थे आपको क्या बोलेंगे, मोदी ने कही दिल छू लेने वाली बात
ऐसे में इस साल उनकी 100वीं जयंती को और खास बनाने के लिए पूरा कपूर परिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचा। पीएम से मुलाकात के बाद करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
हिंदी सिनेमा के शोमैन राज कपूर की 100वीं जयंती आने वाली है। राज कपूर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के वो सितारे हैं जिन्होंने बॉलीवुड को सुनहरा दौर दिया, ऐसे में इस साल उनकी 100वीं जयंती को और खास बनाने के लिए पूरा कपूर परिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचा। पीएम से मुलाकात के बाद करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
सोशल मीडिया इस खास मुलाकात की तस्वीरों से भरा पड़ा है। पीएम मोदी से मुलाकात पर बॉलीवुड एक्टर और राज कपूर के पोते रणबीर कपूर ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वो उनसे मिलकर क्या कहेंगे? ऐसे में पीएम ने उनसे कहा कि वो जो कहना चाहते हैं कह सकते हैं, वो भी उनके परिवार के हैं। इस खास मुलाकात में कपूर खानदान के करीना कपूर, नीतू कपूर, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, करिश्मा कपूर, सैफ अली खान समेत कई अन्य लोग भी शामिल हैं।
रणबीर ने PM से क्या कहा?
पीएम मोदी से मिलने पहुंची राज कपूर की बेटी और ऋषि कपूर की बहन रीमा कपूर ने अपने पिता को याद करते हुए उनकी फिल्म 'श्री 420' के हिट गाने 'प्यार हुआ इकरार हुआ' की एक लाइन भी सुनाई। उन्होंने कहा कि आज इस खास मौके पर मुझे पापा की फिल्म के एक गाने की लाइन याद आ रही है- 'मैं ना रहूंगी, तुम ना रहोगे, फिर भी रहेंगी निशानियां' रणबीर ने पीएम से बातचीत में कहा कि वह इस मुलाकात की तैयारी एक हफ्ते से कर रहे थे, लेकिन उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि जब वे मिलेंगे तो क्या कहेंगे, यहां तक कि उनकी मौसी रीमा भी उनसे रोजाना फोन पर यही बात पूछती थीं, इसका जवाब देते हुए पीएम ने हंसते हुए कहा कि मैं भी आपके परिवार का हिस्सा हूं, आप जो कहना चाहें कह सकते हैं।
राज कपूर की जयंती
रणबीर कपूर ने बातचीत में बताया कि शोमैन राज कपूर की जयंती पर एक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पूरी फिल्म बिरादरी जुटेगी। इस फेस्टिवल में हिंदी सिनेमा पर उनके प्रभाव को याद किया जाएगा। यह फेस्टिवल 13-15 दिसंबर 2024 तक चलेगा जिसमें करीब 40 शहरों के 135 हॉल में उनकी 10 बेहतरीन फिल्में दिखाई जाएंगी।
What's Your Reaction?