राकेश टिकैत ने दिया किसान आंदोलन को समर्थन, आज पहुंचेंगे खनौरी बॉर्डर
पंजाब के खनोरी बॉर्डर पर किसानों के जारी धरने को नया बल मिलने जा रहा है। संयुक्त किसान मोर्चा के वरिष्ठ नेता राकेश टिकैत और हरिन्दर सिंह लखोवाल आज दोपहर धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलनरत किसानों का हौसला बढ़ाएंगे।
पंजाब के खनोरी बॉर्डर पर किसानों के जारी धरने को नया बल मिलने जा रहा है। संयुक्त किसान मोर्चा के वरिष्ठ नेता राकेश टिकैत और हरिन्दर सिंह लखोवाल आज दोपहर धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलनरत किसानों का हौसला बढ़ाएंगे। यह धरना पिछले 17 दिनों से जारी है, जिसमें जगजीत सिंह डललेवाल मरनव्रत (अनशन) पर बैठे हुए हैं।
क्यों हो रहा है धरना?
किसान मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसमें प्रमुख मुद्दे फसल की एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की गारंटी, बिजली दरों में कटौती और अन्य कृषि-संबंधी समस्याएं हैं। जगजीत सिंह डललेवाल के नेतृत्व में किसान लगातार सरकार से अपनी मांगों को पूरा करने की गुहार लगा रहे हैं।
किसान नेताओं का समर्थन
राकेश टिकैत और हरिन्दर सिंह लखोवाल का इस धरने पर पहुंचना किसानों के लिए मनोबल बढ़ाने वाला कदम माना जा रहा है। दोनों नेता किसानों के अधिकारों की लड़ाई में लंबे समय से सक्रिय रहे हैं और उन्होंने 2020-21 के किसान आंदोलन में भी अहम भूमिका निभाई थी।
स्थिति गंभीर, बातचीत का अभाव
17 दिनों से जारी इस धरने में किसानों की हालत लगातार बिगड़ रही है। जगजीत सिंह डललेवाल के अनशन को लेकर स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं बढ़ गई हैं। अभी तक सरकार की ओर से कोई ठोस पहल न होने के कारण आंदोलन तेज होता जा रहा है।
संयुक्त किसान मोर्चा का बयान
संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि सरकार को जल्द से जल्द किसानों की मांगों को मानकर इस संकट का समाधान निकालना चाहिए। राकेश टिकैत ने भी अपने बयान में किसानों की एकता और संघर्ष को आगे बढ़ाने की बात कही है।
What's Your Reaction?