राजीव शुक्ला ने IPL फाइनल की जगह शिफ्ट करने को लेकर ममता बनर्जी के आरोपों का किया खंडन

बंगाल सरकार के खेल मंत्री अरूप बिस्वास ने कहा कि BCCI ने IPL प्लेऑफ और फाइनल को कोलकाता से गुजरात राजनीतिक कारणों से शिफ्ट किया है जिसके बाद इसे लेकर सियासत भी तेज होने लगी थी।

Jun 2, 2025 - 17:02
Jun 2, 2025 - 17:04
 38
राजीव शुक्ला ने IPL फाइनल की जगह शिफ्ट करने को लेकर ममता बनर्जी के आरोपों का किया खंडन

IPL 2025 का फाइनल मैच पहले कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होना था, लेकिन BCCI ने इसे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया। इस फैसले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी सरकार ने BCCI पर राजनीतिक कारणों से यह कदम उठाने का आरोप लगाया है। वहीं, BCCI और उसके उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इन आरोपों का खंडन किया है और अपना पक्ष रखा है।

पश्चिम बंगाल सरकार के खेल मंत्री अरूप बिस्वास ने कहा कि BCCI ने IPL प्लेऑफ और फाइनल को कोलकाता से गुजरात राजनीतिक कारणों से शिफ्ट किया है जिसके बाद इसे लेकर सियासत भी तेज होने लगी थी। 

पश्चिम बंगाल सरकार के आरोपों के बाद BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने स्पष्ट किया कि IPL 2025 फाइनल की जगह बदलने का फैसला पूरी तरह मौसम और बारिश की आशंका के आधार पर लिया गया।

राजीव शुक्ला ने कहा कि अगर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण IPL एक हफ्ते के लिए स्थगित न हुआ होता और शेड्यूल में बदलाव न होता, तो फाइनल कोलकाता में ही होता।

उन्होंने कहा कि ब्रॉडकास्टर ने भी बारिश की संभावना के चलते नुकसान की आशंका जताई थी, इसलिए कम बारिश वाले शहरों (जैसे अहमदाबाद, चंडीगढ़) को प्राथमिकता दी गई। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा फैसला पहले भी कई बार लिया जा चुका है और इसमें कोई राजनीतिक साजिश नहीं है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow