राजा रघुवंशी की हत्याकांड : आरोपियों ने कबूला जुर्म, राजा की मां से मिला सोनम का भाई

सोनम का भाई राजा रघुवंशी के घर पहुंचा जहां उसने राजा की मां से मुलाकात की, उसने पैर पकड़े और गले लगकर फूट-फूटकर रोया

Jun 11, 2025 - 20:00
Jun 11, 2025 - 20:01
 23
राजा रघुवंशी की हत्याकांड : आरोपियों ने कबूला जुर्म, राजा की मां से मिला सोनम का भाई

राजा रघुवंशी हत्याकांड में जैसे-जैसे जांच तेज हो रही है, वैसे-वैसे रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं, इस मर्डर के आरोपी राजा की पत्नी सोनम और चार अन्य आरोपियों ने पुलिस की सख्ती से पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। 

एक तरफ जहां आरोपियों ने कहा कि सोनम ही इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड है, वहीं सोनम ने ये माना कि हां मैं पति राजा के मर्डर की साजिश में शामिल थी। अब इसके बाद सोनम के परिवार वालों ने भी उसका साथ छोड़ दिया है सोनम के भाई गोविंद ने कहा है कि मेरी बहन ने जुर्म किया है, उसे सजा-ए-मौत मिलनी चाहिए। 

सोनम का भाई राजा रघुवंशी के घर पहुंचा जहां उसने राजा की मां से मुलाकात की, उसने पैर पकड़े और गले लगकर फूट-फूटकर रोया, उसने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर कहा कि अगर बहन दोषी है, तो उसे सजा जरूर मिले, बल्कि मैं उसे खुद सजा दिलवाउंगा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow