जम्मू-कश्मीर में बारिश ने तोड़ा कई वर्षों का रिकॉर्ड, लैंडस्लाइड की वजह से कई सड़कें बंद
कई जगहों पर बाढ़ के हालात गंभीर बने हुए है, बावजूद इसके प्रशासन और NDRF की टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं।
जम्मू-कश्मीर में लगातार भारी बारिश, बाढ़ और लैंडस्लिड की वजह से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है, लगातार हो रही बारिश के बीच यहां की नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से उपर पहुंच चुका है, कई जगहों पर बाढ़ के हालात गंभीर बने हुए है, बावजूद इसके प्रशासन और NDRF की टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं।
लैंडस्लाइड की वजह से बंद बिजली और मोबाइल सेवाओं को एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है, मूसलाधार बारिश के बाद बने हालात को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है, बारिश के साथ-साथ जगह-जगह हुई लैंडस्लाइड की घटनाओं के बाद यहां की कई महत्वपूर्ण सडकों पर मलबा आ गया था, जिसकी वजह से यहां कई सड़कें बंद थी।
यहां की बंद सड़कों को सुचारू करने के लिए प्रशासन और NDRF की टीमें लगातार काम कर रही हैं, उधर बारिश के बाद यहां की कई नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है।
What's Your Reaction?