DIG हरचरण सिंह भुल्लर के कई ठिकानों पर रेड, DIG के घर से करोड़ों का कैश और गहने बरामद
यह कैश 3 बैग और 1 अटैची में भरा हुआ था, इसके अलावा गहने भी बरामद हुआ है, भुल्लर को मोहाली स्थित DIG ऑफिस से गिरफ्तार किया गया था
DIG हरचरण भुल्लर की गिरफ्तारी के बाद CBI की 52 लोगों की टीम ने मोहाली ऑफिस और चंडीगढ़ के सेक्टर 40 स्थित कई घरों पर छापेमारी की जहां से CBI को कई अहम दस्तावेज मिले, सूत्रों की माने तो भुल्लर के घर से करोड़ों का कैश मिला है।
यह कैश 3 बैग और 1 अटैची में भरा हुआ था, इसके अलावा गहने भी बरामद हुआ है, भुल्लर को मोहाली स्थित DIG ऑफिस से गिरफ्तार किया गया था, CBI की टीम लगातार जांच में लेकिन अभी तक जांच एजेंसी ने इसके बारे में कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया है भुल्लर को आज मोहाली CBI कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
What's Your Reaction?