राहुल गांधी की कांग्रेसी नेताओं को दो-टूक, बोले- संगठन में सिफारिश नहीं चलेगी

राहुल गांधी ने कहा है कि जिम्मेदारी ऐसे कार्यकर्ताओं को दी जाएगी जो कांग्रेस के लिए काम करते हों, न कि किसी नेता के लिए।

Jun 4, 2025 - 19:31
Jun 4, 2025 - 19:31
 25
राहुल गांधी की कांग्रेसी नेताओं को दो-टूक, बोले- संगठन में सिफारिश नहीं चलेगी

हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के 8 महीने बाद राहुल गांधी प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक करने चंडीगढ़ पहुंचे। इस बैठक का मुख्य मुद्दा 11 साल से प्रदेश में संगठन का न बन पाना रहा। 

राहुल गांधी ने करीब 3 घंटे तक संगठन सृजन कार्यक्रम के दो दौर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और जिला ऑब्जर्वरों के साथ संगठन की मजबूती पर मंथन किया, ये बैठकें ऐसे समय पर हुई हैं जब पार्टी को हाल ही में विधानसभा चुनावों में नजदीकी हार का सामना करना पड़ा। विधानसभा चुनाव में संगठनात्मक ढांचे की कमी भी नजर आई थी। 

सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी ने सख्त लहजे में कहा है कि संगठन बनाने में सिफारिश नहीं चलेगी। पार्टी की ओर से जिम्मेदारी ऐसे कार्यकर्ताओं को दी जाएगी जो कांग्रेस के लिए काम करते हों, न कि किसी नेता के लिए। इसके साथ ही प्रदेश प्रभारी ने प्रेसवार्ता में कहा कि 30 जून से पहले जिला अध्यक्षों का चुनाव कर लिया जाएगा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow