बाबा बूढ़ा साहिब गुरुद्वारा में राहुल गांधी को दिया गया सिरोपा, SGPC ने जताया ऐतराज
SGPC अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने इस पर विरोध जताते हुए कहा कि इसकी जांच की जाएगी और दोषियों को सजा भी दी जाएगी।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज पंजाब के दौरे पर थे जहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया साथ ही बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात भी की। इस दौरान उन्होंने अजनाला में बाबा बूढ़ा साहिब गुरुद्वारा में माथा टेका, जिस दौरान उन्हें सिरोपा दिया गया।
बाबा बूढ़ा साहिब गुरुद्वारा में राहुल गांधी को सिरोपा देकर सम्मानित किए जाने पर विवाद खड़ा हो गया है। इस सम्मान को शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने विरोधजनक बताया है क्योंकि उनके एक निर्णय के तहत गुरुद्वारों में राजनीतिक नेताओं को सिरोपा पहनाकर सम्मानित करने पर रोक लगी है।
SGPC अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने इस पर विरोध जताते हुए कहा कि इसकी जांच की जाएगी और दोषियों को सजा भी दी जाएगी।
What's Your Reaction?