राघव चड्‍ढा ने साधा सरकार पर निशाना, कहा- वाह सरकार! टैक्स इंग्लैंड जैसा, सुविधाएं सोमालिया जैसी

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्‍ढा ने बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए टैक्स को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में टैक्स लगा लगाकर सरकार ने देश के आम आदमी का खून चूस लिया।

Jul 25, 2024 - 19:17
 27
राघव चड्‍ढा ने साधा सरकार पर निशाना, कहा- वाह सरकार! टैक्स इंग्लैंड जैसा, सुविधाएं सोमालिया जैसी
Advertisement
Advertisement

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्‍ढा ने बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए टैक्स को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में टैक्स लगा लगाकर सरकार ने देश के आम आदमी का खून चूस लिया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हम सोमालिया जैसी सर्विस पाने के लिए इंग्लैंड की तरह टैक्स देते हैं। राघव चड्‍ढा ने अपनी बात को विस्तार देते हुए कहा कि मान लीजिए आप 10 रुपए कमाते हैं। इसमें से तीन से साढ़े तीन रुपए इनकम टैक्स के रूप में चले जाते हैं, दो से ढाई रुपए जीएसटी चूस लेती है, डेढ़ से दो रुपए कैपिटल गेन टैक्स, एक से डेढ़ रुपया टैक्स सरचार्जेस के रूप में चले जाते हैं। इस तरह कुल मिलाकर 7-8 रुपए तो टैक्स के रूप में सरकार के खजाने में चले जाते हैं। फिर आम आदमी के पास बचता ही क्या है ?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow