हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में टिकट की दौड़, क्या खतरा बनेगी हुड्डा-शैलजा की गुटबाजी?
हरियाणा विधानसभा चुनाव जल्दी ही होने वाले हैं। चुनाव तीन महीने बाद अक्टूबर में होने हैं, जिसे लेकर सियासी हलचल तेज हो गई हैं।
हरियाणा विधानसभा चुनाव जल्दी ही होने वाले हैं। चुनाव तीन महीने बाद अक्टूबर में होने हैं, जिसे लेकर सियासी हलचल तेज हो गई हैं। आम आदमी पार्टी के अकेले चुनाव में उतरने के फैसले के बाद अब कांग्रेस पार्टी में टिकट की होड़ मची है। सभी 90 सीटों के लिए एक हजार से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं, जिससे हर सीट पर करीब 10 से 15 दावेदारों की कतार बन गई है।
क्या गुटबाजी करेगी परेशानी खड़ी
पार्टी के अंदर दो स्तरों पर आवेदन प्रक्रिया चल रही है। एक तरफ प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया टिकट के लिए आवेदन ले रहे हैं, तो दूसरी तरफ कुमारी सैलजा भी अपने समर्थकों से आवेदन मांग रही हैं। हुड्डा और सैलजा, दोनों ने ही अपने समर्थकों को टिकट दिलाने के लिए जी तोड़ मेहनत शुरू कर दी है।
हुड्डा परिवार 'हरियाणा मांगे हिसाब' यात्रा कर रहा है, जबकि सैलजा 'जन संदेश यात्रा' के जरिए अपनी पकड़ मजबूत करने में लगी हैं। इसी के चलते कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी भी चरम पर है, जिससे भीतरघात का खतरा बढ़ गया है। अगर टिकट नहीं मिला, तो निराश नेता पार्टी के खिलाफ भी जा सकते हैं। अब देखना ये है कि कांग्रेस इन चुनावों में अपनी स्थिति मजबूत कर पाएगी या ये गुठबाजी उसे पीछे धकेल देगी।
What's Your Reaction?