सुसाइड के बाद RJ सिमरन का पहला इंटरव्यू वायरल, किस सीक्रेट का किया था जिक्र
सिमरन को साल 2021 में रेडियो मिर्ची में पहली नौकरी मिली थी। अपने जीवन का पहला शो होस्ट करते ही उन्होंने इंटरव्यू दिया था।
गुरुग्राम में RJ सिमरन सुसाइड केस से पूरा देश स्तब्ध है। हर कोई हैरान है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि सिमरन ने अपनी जान दे दी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। सिमरन को साल 2021 में रेडियो मिर्ची में पहली नौकरी मिली थी। अपने जीवन का पहला शो होस्ट करते ही उन्होंने इंटरव्यू दिया था। आइए जानते हैं इस इंटरव्यू में सिमरन ने क्या बताया...
RJ सिमरन का पहला इंटरव्यू सामने आया है, जो उन्होंने रेडियो मिर्ची पर पहली बार शो होस्ट करने के बाद दिया था। इस इंटरव्यू में सिमरन काफी खुश नजर आईं। उन्होंने बताया कि वह रेडियो जॉकी कैसे बनीं। पहले शो से पहले उन्हें क्या-क्या सीखना पड़ा। इसके साथ ही उन्होंने इस इंटरव्यू में भविष्य की प्लानिंग के बारे में भी बताया।
यह इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
अपने पहले इंटरव्यू में सिमरन ने कहा- जैसे ही मैं सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू से पासआउट हुई, उसके एक हफ्ते बाद ही मुझे रेडियो मिर्ची में नौकरी मिल गई। मैं शुरू से ही रेडियो जॉकी बनना चाहती थी। परिवार से पूरा सहयोग मिला। रेडियो मिर्ची से ऑफर लेटर मिलते ही मेरे माता-पिता को बहुत गर्व हुआ। पहले मैं सोचती थी कि रेडियो जॉकी बनना कोई मुश्किल काम नहीं है। लेकिन जब मैंने जॉइन किया और यहां का काम देखा तो पता चला कि इसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है।
यहां हमें राइटिंग भी करनी पड़ती है और सॉफ्टवेयर ऑपरेट करना भी सीखना पड़ता है। मैंने एक से दो महीने की ट्रेनिंग ली। फिर उसके बाद मैंने पहला शो होस्ट किया। पहले मैंने सोचा था कि मैं RJ बनूंगी। लेकिन मेरे पास प्लान बी भी है। मैं रेडियो जॉकी बनने के अलावा दूसरा काम भी करूंगी। इंटरव्यू के दौरान सिमरन ने शो के बारे में कहा था- मैं अपने दर्शकों तक गेम, एंटरटेनमेंट और मजेदार बातें सब कुछ पहुंचाऊंगी।
सिमरन का मिर्ची शो
सिमरन का 'मिर्ची सिमरन' शो सोमवार से शनिवार तक आता था। जो काफी मशहूर हुआ। पहले इस शो को RJ शतिमा होस्ट करती थीं, जो सिमरन की पसंदीदा रेडियो जॉकी थीं। उन्होंने ही इस जॉब के लिए सिमरन का इंटरव्यू लिया था। बाद में सिमरन इस शो की होस्ट बन गईं। सिमरन ने कुछ सालों तक RJ स्टेटिमा के अंडर में काम किया। फिर वह जम्मू छोड़कर गुरुग्राम आ गईं। यहां उन्होंने अपने दोस्तों के साथ गुरुग्राम के सेक्टर-47 में एक बंगला किराए पर लिया। फिर यहीं रहकर फ्रीलांसिंग का काम करने लगीं।
इंस्टाग्राम पर 7 लाख फॉलोअर्स
सिमरन बहुत कम उम्र में ही काफी मशहूर हो गई थीं। उनकी आवाज का जादू ऐसा था कि लोग उन्हें जम्मू की धड़कन भी कहते थे। वह एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थीं। इंस्टाग्राम (rjsimransingh) पर उनके 7 लाख फॉलोअर्स हैं। सिमरन ने इंस्टाग्राम पर अपनी आखिरी पोस्ट 13 दिसंबर को की थी। इस पोस्ट को शेयर करते हुए सिमरन ने लिखा- बस बीच पर अंतहीन हंसी और अपने गाउन के साथ एक लड़की। सिमरन की हर पोस्ट पर लाखों व्यूज और लाइक आते थे। मिर्ची सिमरन के अलावा उन्हें जम्मू की धड़कन और आवाज की जादूगरनी के नाम से भी जाना जाता था।
What's Your Reaction?