पंजाब के डिपो होल्डर की हुई बल्ले-बल्ले, सरकार ने बढ़ा दी मार्जिन की राशि
बैठक में फैसला लिया गया कि पंजाब मे डिपो होल्डर को अब 50 रुपए की बजाए 90 रुपए प्रति किविंटल मार्जन दिया जाएगा। यह योजना बीते अप्रैल महीने से लागू होगी।
सज्जन कुमार : पंजाब में लगातार हर वर्ग के कल्याण के लिए नीतियां बना रही भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार ने अब प्रदेश के डिपो होल्डर को एक बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारुचक ने पंजाब भवन में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने बताया कि प्रदेश के सरकारी डिपो होल्डर की ओर से लगातार उनका मार्जिन बढ़ाए जाने की मांग की जा रही थी। इसे लेकर बैठक में चर्चा की गई। बैठक में फैसला लिया गया कि पंजाब मे डिपो होल्डर को अब 50 रुपए की बजाए 90 रुपए प्रति किविंटल मार्जन दिया जाएगा। यह योजना बीते अप्रैल महीने से लागू होगी।
आठ साल बाद किसी सरकार ने ली सुध
लालचंद कटारुचक ने बताया कि पंजाब में 14400 डिपो होल्डर है। इन्हें 78 करोड़ 40 लाख रुपए मार्जिन मनी सालाना मिलेगी। आठ साल बाद अब आम आदमी पार्टी ने डिपो होल्डर का मार्जन बढ़ाए जाने का फैसला लिया है। साथ ही प्रदेश सरकार ने पंजाब 9 हजार से अधिक नए राशन डिपो खोलने का भी फैसला लिया है। इनमें 8040 ग्रामीण और 1742 राशन डिपो शहरी क्षेत्रों में खोल जाएंगे, जिसके लिए 5 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार की ओर से केंद्र सरकार के सामने आरडीएफ को लेकर मांग रखी गई है, क्योंकि केंद्र की ओर पंजाब के 8 हजार करोड़ रुपए के करीब की आरडीएफ की राशि बकाया हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र की ओर से यह राशि आते ही जल्द ही मंडी और सड़कों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
What's Your Reaction?