Punjab की हेल्थ होगी फिट ! CM मान और केजरीवाल ने लॉन्च की सेहत बीमा योजना, 3 करोड़ लोगों को मिलेगा फायदा…
पंजाब में अब लोगों को ₹10 लाख तक का मुफ्त मेडिकल इलाज मिलेगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आम आदमी पार्टी (AAP) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर मोहाली में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना लॉन्च की।
पंजाब के लोगों के लिए आज से स्वास्थ्य सुरक्षा का एक नया अध्याय शुरू हो गया है। मोहाली में मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मिलकर मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना का औपचारिक शुभारंभ किया। इस योजना के तहत अब पंजाब के नागरिकों को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त और कैशलेस इलाज उपलब्ध होगा। सरकार का दावा है कि इलाज से जुड़ा कोई भी खर्च-जांच, दवाइयां, ऑपरेशन या भर्ती-इस योजना में शामिल रहेगा।
इस योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें न तो आय की कोई सीमा है और न ही उम्र की। लाभ लेने के लिए सिर्फ पंजाब का आधार कार्ड और वोटर कार्ड होना जरूरी है। एक ही कार्ड से पूरा परिवार इलाज की सुविधा ले सकेगा। अनुमान है कि इससे करीब 65 लाख परिवारों, यानी लगभग 3 करोड़ पंजाबियों को सीधा फायदा मिलेगा।
अरविंद केजरीवाल ने कही ये बात
योजना की लॉन्चिंग के बाद अरविंद केजरीवाल ने इसे ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि आज जो पंजाब में हुआ है, वह तो आजादी के तुरंत बाद होना चाहिए था। बीते 75 सालों में कई सरकारें आईं, लेकिन आम आदमी की सेहत को प्राथमिकता नहीं दी गई। उन्होंने पंजाब के कठिन दौर-आतंकवाद और नशे की मार-का जिक्र करते हुए कहा कि अब जो बदलाव का समय आया है, वह आने वाले वर्षों में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।
इलाज से लेकर भुगतान तक की पूरी व्यवस्था
मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना में क्रिटिकल केयर, कीमोथेरेपी, डिलीवरी, सभी प्रकार की सर्जरी और एडवांस मेडिकल ट्रीटमेंट को शामिल किया गया है। अस्पताल में भर्ती होने से लेकर जांच और दवाइयों तक का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी।
योजना को सुचारू रूप से लागू करने के लिए राज्यभर में करीब 9000 एनरोलमेंट सेंटर बनाए गए हैं। इसके अलावा यूथ क्लब के सदस्य घर-घर जाकर लोगों को योजना की जानकारी और पर्चियां देंगे। जरूरी दस्तावेज जमा करने के बाद, फोन पर ही कार्ड बनने की सूचना मिल जाएगी।
अस्पतालों को भी मिलेगा भरोसा
इस स्कीम में अस्पतालों को अहम भागीदार बनाया गया है। बेहतर सुविधाओं के लिए पैकेज दरें बढ़ाई गई हैं और योजना में शामिल अस्पतालों को 15 दिनों के भीतर भुगतान करने का भरोसा दिया गया है। अब तक करीब 900 अस्पताल इस योजना से जुड़ चुके हैं।
क्या है मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना?
मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना पंजाब सरकार की एक महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजना है, जिसके तहत हर पंजाबी को 10 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज मिलेगा। इसमें न कोई आय की शर्त है, न उम्र की सीमा। किसान, मजदूर, पेंशनर, सरकारी कर्मचारी या बड़े कारोबारी-हर वर्ग का व्यक्ति इसका लाभ उठा सकता है। सरल प्रक्रिया और न्यूनतम दस्तावेजों के साथ यह योजना पंजाब के लोगों को गंभीर बीमारियों के इलाज की चिंता से बड़ी राहत देने वाली है।
यह भी पढ़ें : चंबा में टला बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरते-गिरते बची बस...
What's Your Reaction?