Punjab : पंजाबी सिंगर रमी रंधावा पर FIR, फेसबुक के एक पोस्ट ने मचाया बवाल

पंजाबी गायक रमी रंधावा के खिलाफ सोशल मीडिया पर हथियारों की नुमाइश करने के मामले में पुलिस ने FIR दर्ज की है।

Jan 7, 2026 - 12:57
Jan 7, 2026 - 12:57
 21
Punjab : पंजाबी सिंगर रमी रंधावा पर FIR, फेसबुक के एक पोस्ट ने मचाया बवाल
Rammy Randhawa FIR

पंजाबी गायक रमी रंधावा के खिलाफ सोशल मीडिया पर हथियारों की नुमाइश करने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। रमी रंधावा अमृतसर जिले के अजनाला क्षेत्र के रहने वाले हैं। यह कार्रवाई उनकी एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर की गई है, जिसमें हथियारों से जुड़ा वीडियो साझा किया गया था।

वीडियो पोस्ट देख ASI ने दर्ज कराई FIR

“मेरे सौंदा ए नाल सिरहाने दे इक इतिहास ते दूजा काल कुड़े”, जिसका अर्थ है कि मेरे साथ तकिए पर एक इतिहास और दूसरा काल (मौत) सोता है।

इसके अलावा पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि सरदारियां सिर देकर मिलती हैं, सरदार कहलाना आसान नहीं होता। इस पोस्ट के सामने आने के बाद पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए अजनाला थाने में एएसआई कवलजीत सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया है। रमी रंधावा का असली नाम रमनदीप सिंह बताया गया है और वे गुज्झापीर के निवासी हैं।

शिकायत में क्या कहा गया  ?

शिकायत में एएसआई कवलजीत सिंह ने बताया कि उन्हें एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि सोशल मीडिया पर हथियारों की नुमाइश से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जब उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए जांच की, तो पाया कि यह वीडियो रमी रंधावा द्वारा ही पोस्ट किया गया है।

पुलिस के अनुसार, सोशल मीडिया पर खुलेआम हथियारों का प्रदर्शन करना कानून के खिलाफ है और इससे समाज में भय का माहौल बनता है। इसी आधार पर रमी रंधावा के खिलाफ बीएनएस की धारा 223 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

हथियारों की वैधता की जांच में जुटी पुलिस 

पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि वीडियो में दिखाए गए हथियार लाइसेंसी हैं या अवैध। इसके लिए हथियार लाइसेंस से जुड़े रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि रमी रंधावा के नाम पर किसी तरह का वैध लाइसेंस मौजूद है या नहीं।

नहीं आया रमी रंधावा का कोई बयान

यह मामला 13 दिसंबर को की गई पोस्ट के वायरल होने के बाद दर्ज किया गया है। फिलहाल रमी रंधावा की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। वीडियो अभी भी उनके फेसबुक अकाउंट पर मौजूद बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि कानून सबके लिए समान है, चाहे वह आम नागरिक हो या कोई जाना-पहचाना चेहरा।

यह भी पढें : Bangladesh में बढ़ रही अल्पसंख्यकों पर हिंसा, 18 दिन में सात हिंदुओं...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow